बर्ष 2023 की आपदा के ज़ख्म अब भी हरे, न जनता को राहत ना गाँवों के पुनर्वास व बचाव के लिए कोई कार्य
तूफान मेल न्यूज , शिमला
देखें वीडियो ,,,,,,
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने क्षेत्र में आपदा से हुए नुक़सान व इससे राहत व पुनर्वास कार्यों में प्रशासन की लेट लतीफ़ी पर अपनी बात रखी। विधायक शौरी ने कहा कि सरकार अभी तक बर्ष 2023 में आई बाढ़ व आपदा के नुक़सान की भरपाई तक नहीं कर पाई है। सैंज नगर व न्यूली में एक बर्ष से तट्टीयकरण नहीं किया जा सका व इस बर्ष भी नदी ने नगर व आसपास के क्षेत्र में काफ़ी नुक़सान पहुँचाया है।
भूगर्भिक सर्वेक्षण में क्षेत्र के बन्दल, सुईपानी जैसे गाँव जो रहने के लिए असुरक्षित बताए गए हैं वहाँ सरकार द्वारा रोकथाम व पुनर्वास के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। पूरे बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जन से अधिक बस रूट बंद पड़े हैं व सड़कें ख़स्ताहालत का रोना रो रहीं हैं। विधायक ने कहा कि यही हालत बर्ष 2023 से जल शक्ति विभाग की भी चल रही है।

उठाऊ सिंचाई योजना मशगाँ, भड़ेऊली-पचेहू, हाट, बकशाहल-देवगढ़ गोही-रैला, बलागाड़-चैथर-खाबल, ढोरूरोपा-शराई सहित कुल ग्यारह जल योजनाएँ एक बर्ष से मुरम्मत के लिए बजट की राह देख रही हैं। सजवाड़ मुख्य सड़क पर एक बर्ष से पुल नहीं लगाया जा सका है और ना हीं आयुर्वेदिक अस्पताल बजौरा को नदी से बचाने के लिए एक बर्ष से कोई प्रयास किया गया है।

विधायक शौरी ने ज़ोर देते हुए कहा कि एनएचपीसी परियोजना से हर बर्ष बरसात में सैंज घाटी को होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए विस्तृत योजना बनाई जानी चाहिए व नदी के साथ लगती भूमि का अधिग्रहण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही तट्टीयकरण की बड़ी परियोजना तैयार की जानी चाहिए।