तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
जिला हमीरपुर में बीती रात एक हादसा पेश आया जिसमें एक छात्र की पीजी की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गयी है . इस हादसे में छात्र ने आत्महत्या की या यह एक हादसा है इसका खुलासा नही हो पाया है.

आपको बता दें छात्र बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, देर रात रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर नीट की कोचिंग ले रहे एक छात्र की मौत हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। वहीं मृतक छात्र के परिवार वाले पुलिस थाने पहुँच गए हैं. पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गयी है. एसपी हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है।