तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू सुश्री तोरुल एस. रवीश से निवेदन है की मलाणा गांव तक का दौरा करें। मलाणा गांव में बादल फटने से 25 दिन हो गए गांव में ना ही बिजली है। मंहगाई इस इतना की प्याज, टमाटर 120 से 150 में गैस सिलेंडर 3000 खरीदना पड़ रहा।

मलाणा गांव के लिए जो प्रशासन की तरफ से राशन और सोलर लाइट भेजे हैं लोगों को अभी तक नहीं मिला। मलाणा गांव में 31 जुलाई की रात को बादल फटने से करीब 8KM सड़क का कई जगह नामोनिशान मिट गया। 10 मकान इस बादल फटने के कारण बह गए। फारेस्ट डिपार्टमेंट वालो का भी मकान ढह गया।

लगभग 150 के करीब गाड़िया कुछ मकान और भी हैं जो डेंजर जोन में आ गए जो कभी भी गिर सकते।

मलाणा गांव के लिए समान पहुंचाने के लिए 3 स्पेन (ट्रॉली) लगी थी वो भी जमीन खिसकने से धीरे-धीरे खिसक कर मलाणा नाले कि और जा रहे हैं। मलाणा सड़क को ठीक करने का प्रयास करे। अन्यथा मलाणा गांव वासियों बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।