तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
आज बजौरा में नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बजौरा में जिला वुशू संघ द्वारा जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के दौरान टीम सहभागिता द्वारा युवाओं को नशे के बारे में जागरूक किया गया ।

न झावे राम ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में जुड़ने की अपील की व युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में प्रयोग करने की सलाह दी ।

इस दोरान टीम सहभागिता से पूर्ण, तेज सिंह, भूमिका,ईशू, भूमिका विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।
