तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,
स्वीडन गोथनवर्ग में वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गए कुल्लू जिला के मास्टर्स खिलाड़ी द्वारिका ठाकुर अपनी प्रतिभा को लेकर छा गए हैं। उन्होंने 800 मीटर में 70 वां स्थान,5000 मीटर में 48 वां स्थान आठ किलोमीटर में 51 वां स्थान हासिल किया है।

द्वारिका ने बताया कि पूरे विश्व के 122 देशों के 10000 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जबकि भारत से 120 खिलाड़ी स्वीडन पहुंचे हैं। 13 अगस्त से 25 अगस्त तक स्वीडन के गोथनवर्ग में प्रतियोगिता में यह प्रतियोगिता हो रही है। द्वारिका ठाकुर ने कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ था और उनके द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।

पहले भी वर्ल्ड स्तर पर भारत के लिए सन 2022 में कुआलालम्पुर मलेशिया से तीन कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने ही खर्च पर इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गया हूं। इस पर लगभग तीन लाख का खर्च आ रहा द्वारिका ठाकुर ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से भारत वर्ष के लिए इस चैंपियनशिप में वेहतरीन प्रदर्शन किया है। उधर इनके प्रदर्शन से कुल्लू में खुशी की लहर है कि 63 वर्ष की आयु में भी द्वारिका के हौसले बुलंद है।


