तुफान मेल न्यूज,बंजार
देखें वीडियो,,,,
मंगलवार को कुल्लू में सीपीएस सुंदर ठाकुर की प्रेस वार्ता के जवाब में आज बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सुंदर ठाकुर बेतुकी और ग़ैरज़िम्मेदाराना ब्यानवाजी पर उतर आये हैं। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि जनहित से जुड़े इस अति संवेदनशील मामले में मुद्दे से हटकर बात करना सरकार के प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है।

ग़ौरतलब है कि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बीते कल पत्रकारों को संबोधित करते हुए पेड़ों की निशानदेही को पूर्व सरकार का कार्य बताया है। विधायक शौरी ने कहा है कि सूखे व गिरे पड़े पेड़ों की निशानदेही कर उन्हें निकालने का कार्य विभाग द्वारा दशकों से कराया जा रहा है। निशानदेही सूखे पेड़ों की होती है और यह मामला हरे पेड़ों के अवैध कटान का है। विधायक शौरी ने सीपीएस पर तंज कसते हुए कहा कि या तो वह तथ्यों से परिचित नहीं है और या तो वह मामले का राजनीतीकरण कर अपनी जिम्मेवारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं।