तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत तलूणा में सम्बन्धित प्रधान द्वारा विकास कार्यों में की जा रही धाँधली के आरोपों को पंचायत की प्रधान रोशनी देवी ने निराधार बताया है।

प्रधान का कहना है कि उनकी पंचायत के अंतर्गत आने बाले बाड़ी मन्दिर में पंचवटी योजना के तहत विभिन्न कार्य के लिए प्राकलन के आधार पर 17 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है और इसके तहत जो कार्य यहाँ चल रहे हैं. वे सभी प्रगति पर हैं. जिसमें पंचवटी के लिए पांच लाख रुपये की राशि के तहत विकास कार्य किया जा रहा है. जिस पर अब तक एक लाख बतीस हजार तीन सौ चौदह रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और शेष कार्य प्रगति पर है।

दूसरे कार्य में पक्का पाथ के लिए अनुमानित राशि तीन लाख रुपये है और इसके तहत इस कार्य पर एक लाख अट्ठतीस हजार छः सौ छयालिस रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार साईक्लोन शेल्टर के लिए चार लाख पच्छतर हजार की अनुमानित राशि की एबज में दो लाख अठतर हजार सात सौ छियासठ रुपये की राशि कार्य पर खर्च की जा चुकी है और शेष कार्य प्रगति पर है।

प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि बाड़ी मन्दिर में ही रिटर्निंग बाॅल रोड पंचवटी कार्य की अनुमानित राशि चार लाख चौबीस हजार रुपये है और इस कार्य पर अब तक एक लाख छबीस हजार पांच सौ चौदह रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और शेष कार्य प्रगति पर है। प्रधान का कहना है कि इन सभी कार्यों को लेकर जन संघर्ष मंच हरीपुर द्वारा मन्दिर कमेटी के पूर्व प्रधान राम सिंह ठाकुर के माध्यम से जो 32 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है और विभिन्न समाचार पत्र और सोशल मीडिया में इस मुद्दे को तूल देकर उछाला जा रहा है. यह सभी आरोप निराधार हैं। जबकि पंचायत के द्वारा बाड़ी मन्दिर में पंचवटी योजना के तहत कुल 17 लाख रुपये की स्वीकृत राशि जिस जिस प्राकलन के तहत खर्च किए जा रहे हैं. उसमें एक पैसे का भी गोलमाल नहीं है। ये सभी कार्य प्रगति पर हैं और इनकी देरी का कारण. समय पर मनरेगा मजदूरों का न मिलना है और इन्ही कार्य के दौरान गत वर्ष भारी वर्षा के कारण पंचायत क्षेत्र में जगह जगह भारी नुकसान हुआ था और ऐसे में उन कार्यों को पंचायत द्वारा आपदा के तहत प्राथमिकता के आधार पर करवाना पड़ा. जिसमें सामुदायिक कार्यों के अलावा प्रभावित लोगों के व्यक्तिगत कार्य भी शामिल थे. और इन कार्यों में मजदूरों की व्यस्तता के कारण बाड़ी मन्दिर के कार्य लम्बित पड़े रहे। जिन्हें अब प्रगति से पूर्ण किया जायेगा और पंचायत क्षेत्र में कुडा संयंत्र बनाने के लिए भी एक बार फिर से ग्राम सभा की सहमति ली जायेगी और ग्राम सभा में लोगों की जो भी सहमति होगी उसके तहत ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि राम सिंह ठाकुर ने जो जो भी आरोप उन पर लगाए हैं. वे सभी निराधार हैं ।