गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बंजार में छात्र कैबिनेट का अलंकरण समारोह आयोजित

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, बन्जार

आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बंजार में छात्र कैबिनेट का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रमुख, शिक्षकगण, और छात्रों की उपस्थिति में नए छात्र नेताओं को उनके पदों की शपथ दिलाई गई।

इस समारोह में हेड बॉय, हेड गर्ल, और अन्य कैबिनेट सदस्यों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के लिए औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया।समारोह के दौरान, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके नेतृत्व की भूमिका में ईमानदारी, अनुशासन, और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नए चुने गए छात्र नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने और विद्यालय के अनुशासन, परंपराओं और मूल्यों का पालन करने की सलाह दी।छात्र नेताओं ने अपनी शपथ में वचन दिया कि वे विद्यालय के हित में कार्य करेंगे, अपने साथियों का मार्गदर्शन करेंगे, और विद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर ने न केवल छात्र नेताओं को प्रेरित किया, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि कैसे नेतृत्व, परिश्रम और समर्पण से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।हेड बॉय देवांश ,हेड गर्ल जन्नत ,डिप्टी हेड बॉय वरुण, डिप्टी हेड गर्ल सिया ,हाउस हेड कैप्टन स्वाति ,हाउस वाइस कैप्टन रितिक शर्मा सैटर्न हाउस, हाउस कैप्टन मीनाक्षी, हाउस बाईस कैप्टन प्रज्वल मार्स हाउस, हाउस कैप्टन रितिक ,हाउसवाइस कैप्टन आदर्श जुपीटर हाउस, हाउस कैप्टन दर्शील, हाउसवाइस कैप्टन दीक्षा नेप्चून हाउस, होल्ड द फ्लैग अरमान, कमलेश, मिस्बाह-उल-हक, कुशाल, स्पोर्ट्स प्रेजिडेंट पवन, स्पोर्ट्स वाइस प्रेसिडेंट कुलदीप, कल्चर प्रेजिडेंट निमिषा, कल्चर वाइस प्रेजिडेंट दिव्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!