Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , बंजार
देखें वीडियो ,,,,,
बंजार में विधायक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे,दिया धरना,कहा-पूर्व में दो भाइयों ने चलाई सरकार
कुल्लू। बंजार में विधायक सुरेंद्र के खिलाफ पहली बार कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां व बंजार कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में यहां पर विशाल रैली का आयोजन किया गया और विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधायक पर आरोप है कि उन्हें कांग्रेस के विकास कार्य रास नहीं आ रहे है और बंजार में अधिकारियों को धमकाया जा रहा है। रैली को संबोधित करते हुए राम सिंह मियां ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान बंजार में दो भाइयों ने सरकार चलाई। एक विधायक के तौर पर भाषण देता रहा जबकि दूसरा भाई ठेकेदारी से सरकार को लुटता रहा। उन्होंने कहा कि विधायक ने इसके अलावा पतीदार बाहर के ठेकेदार रखे।

विकास कार्यों में अपने टिपर लगाए,जेसीबी और फोटो स्टेट मशीने तक लगाई। उन्होंने कहा कि अपने घर तक को विधायक सड़क नहीं बना पाए जबकि बंजार में सडकों की हालत खराब रही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वन महोत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विधायकों ने की। लेकिन गांव के लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ नहीं किया इसलिए विधायक ने अधिकारियों को धमकाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने काम करना शुरू किया है,
तब से बंजार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र शौरी सत्ता से बाहर होने की छटपटाहट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
आए दिन कांग्रेस संगठन से जुड़े संगठन पदाधिकारियो प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत नेताओं के कार्य करने की शैली पर अभद्र टिप्पणी करते रहते है।
क्योंकि विधायक नहीं चाहते कि उनके सिवाय कोई दूसरा व्यक्ति बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं
जो अधिकारी बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गइ कल्याणकारी योजनाओं महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं
उन पर बंजार के विधायक बेवजह से कभी प्रिविलेज नोटिस की धमकी कभी विधानसभा से नोटिस के अतिरिक्त फोन की टैपिंग और फोन से अधिकारियों को डराने धमकाने का सिलसिला चला रखा है। कभी किसी के कार्यालय में जाकर अपने दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख अधिकारियों को कार्यालय कक्ष से बाहर निकालकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो उचित नहीं है।
क्योंकि अगर बंजार के अधिकारियों को इस प्रकार से प्रताड़ित क्या जाता रहा परेशान किया जाएगा इसका खामियाजा बंजार के विकास कार्यों पर पड़ेगा। लिहाजा बंजार की जनता कांग्रेस सरकार के राज परेशान होगी आकाश होगी इसलिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वंजार महामहिम महोदय को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है ताकि आए विधायक के इस प्रकार के कृत्य पर अंकुश लगाया जा सके
और भारतीय संविधान 1950 के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार की रक्षा की जा सके तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का भी उल्लंघन ना हो सके और राइट टू प्राइवेसी की ध्वजिया ना उड़कर सके क्योंकि बंजार के विधायक ने कुछ दिन पूर्व वंजार के प्रशासनिक अधिकारी की कॉल रिकॉर्डिंग करके उस रिकॉर्डिंग को जनता के बीच में सार्वजनिक किया जिसके प्रमाण भी मौजूद है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार संगठित होकर महामहिम महोदय जी से निवेदन करती हैं कि बंजार के वर्तमान विधायक के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 72 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए
ताकि विधायक भविष्य में बंजार के किसी भी अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक के साथ व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन न कर सके
क्योंकि ऐसा करने से बंजार के अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो चुका है
जिसके कारण अधिकारी लग्न के साथ कार्य नहीं कर पा रहे हैं
आज से पूर्व भी स्थानीय विधायक कई बार अधिकारियों को प्रिविलेज नोटिस की धमकी देते रहते हैं कभी विधानसभा से नोटिस जारी करवाते हैं
हद तो तब हो गई जब बंजार के वर्तमान विधायक ने प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल की कॉल टैपिंग कर उसे सार्वजनिक किया
जो उचित नहीं है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार महामहिम महोदय जी से इस पर कार्यवाही करने की मांग करती है
ताकी बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी भय मुक्त वातावरण में प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों विकास कार्यों को लगन के से निरंतर आगे बढ़ा सके
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार से संबंधित नेता संगठन पदाधिकारी जिनको सरकार द्वारा संवैधानिक पद पर नियुक्त किया गया हें सरकार द्वारा मनोनीत क्या गया है सरकार के प्रमुख संगठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वंजार के अध्यक्ष विभिन्न स्तर के संगठन पदाधिकारियो पंचायती राज संस्था से जुड़े विभिन्न स्तर के जन प्रतिनिधी बंजार के अधिकारियों का बजार के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोग करना चाहते हैं जो बंजार के विधायक को शोभा नहीं देना है
हम आशा करते हैं कि विधायक भी बंजार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं पदाधिकारियो का सहयोग करेंगे ना कि उन्हें हर दिन कोसते फिरेंगे
हम महामहिम महोदय जी से प्रार्थना करते हैं कि आप भी बंजार के विधायक को बंजार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अधिकारियों का सहयोग करने के लिए निर्देशित करें
तथा विधायक पर राइट टू प्राइवेसी उल्लंघन प्रिविलेज लाने की धमकी कार्यालय में जाकर अधिकारियों के साथ अभद्रता करने जैसी कार्यशैली पर अंकुश लगाने की दिशा में उचित निर्देश जारी कर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार को कृतार्थ करने की कृपा करें
अगर विधायक की इस प्रकार की कार्यप्रणाली पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया निश्चित तौर पर आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा होगा
इसलिए बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए रखने पर बल दिया जाए प्रतिशोध की भावना से बंजार कांग्रेस के संगठन से जुड़े संगठन पदाधिकारियो और संवैधानिक पद पर मनोनीत नेताओं पर आए दिन अभद्र टिप्पणी करने से भी बंजार के विधायक को रोकने की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार संयुक्त रूप से मांग करती है
महोदय हम आपसे अनुरोध करते हैं कि बंजार के विधायक पर राइट टू प्राइवेसी आईटी एक्ट 2000 की धारा 72 के तहत कॉल रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक करने पर मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही अमल में लाई जाए
ताकि भारतीय संविधान 1950 के अनुच्छेद 21 की अनूपालना की जा सके तथा निजता के अधिकार की रक्षा हो सके