तुफान मेल न्यूज,मनाली
ओल्ड मनाली से लापता युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में 15 मील के पास ब्यास नदी मिली है। युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वही परीजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खकनाल से डैनियलकी बेटी परसिलिया उम्र 22 साल जो 7 अगस्त ओल्ड मनाली अपने दोस्त से मिलने गई थी । युवती की सातवें दिन ब्यास में अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को युवती के मोबाइल की लोकेशन ब्लैक मैजिक होटल की मिली थी। वहीं परीजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में मनाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्र ने बताया कि
इस मामले में बड़ाग्रा पतलीकुहल कुल्लू निवासी निशांत उर्फ निशु व पंडोह मंडी निवासी अर्चित को गिरफ्तार किया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल कॉलेज नेर चौक भेजी है।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।