तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
बीते दिनों सरकार ने दी किलोमीटर के दायरे में निर्धारित विद्यार्थियों की संख्या से कम संख्या बाले स्कूलों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटला के लौल गाँव में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय लौल को भी सरकार द्वारा बंद करने का फ़ैसला लिया गया है। सरकार के इस फ़ैसले का गाँववसियों ने एक सुर में विरोध किया है व अपनी नाराज़गी जताई है। ग्रामीणों द्वारा बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी को इस बारा ज्ञापन दिया गया है। विधायक शौरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार में सीपीएस सुंदर ठाकुर के ध्यान में मामले को लाया गया है व ग्रामवासियों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है। लौल सुदूर पहाड़ी पर स्थित गाँव है जहाँ दूसरे स्कूल और मुख्य सड़क से पहुँचने के लिए एक व्यस्क को भी एक घंटे से अधिक का समय लगता है ऐसे में गाँव के छोटे बच्चों की सुविधा के विपरीत इस पाठशाला को बंद करना क़तई व्यवहारिक नहीं है। हैरानी की बात है कि इस पाठशाला को बंद करने के लिए विभाग व सरकार ने किस तरह से मापदंडों व व्यवहारिकता को दरकिनार किया है। पाठशाला को पुन: खोलने के लिए प्रदेश सरकार से हर स्तर पर माँग रखी जाएगी।