आरोपी पत्नी ने जीजा से मिलकर पति के मर्डर की रची साजिश,, देखें क्या बोले SP कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन
तुफान मेल न्यूज, मनाली.
देखें वीडियो,,,,,
जिला कुल्लू के उप मण्डल मे अलेउ मे एक अगस्त को हुए सुभाष जो की होटल मेनेजर था उसके मर्डर केस मे मनाली पुलिस ने पत्नी रेखा और जीजा और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच के अनुसार आरोपी पत्नी रेखा ने अपने जीजा के साथ मिलकर इस मर्डर की को अंजाम दिया था

. पुलिस ने इस दौरान आरोपी राजीव, और बीरबल के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है जो इस हत्याकांड में दोनों की मदद कर रहा था. वहीं एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने अब इस मामले में हत्या को लेकर भारतीय दंड संहिता की आपराधिक धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.