अभी भी एक व्यक्ति लापता, सर्च ओपरेशन अभी भी जारी- डीसी मंडी
तुफान मेल न्यूज, मंडी
जिला मंडी के तेरंग गांव में 31 जुलाई की रात हुई बादल फटने की घटना के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश मे चल रहे सर्च ओपरेशन में मंगलवार को 46 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। वहीं मृतक महिला की पहचान खुड्डी देवी पत्नी चंदन लाल निवासी राजबन डाकघर थल्टूखोड़, तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। आपको बता दे कि अब तक कुल 9 शव बरामद हो चुके हैं जबकि अभी भी एक व्यक्ति लापता है। उसे भी ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर और होमगार्ड के जवान लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।