देखें वीडियो,,,, मनाली मे भूतनाथ मन्दिर परिसर मे दो युवक व एक युवती की नशा करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर DSP केडी शर्मा क्या बोले

Spread the love

देखें वीडियो,,,,,


हाल ही में एक विडियो सोशल मिडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक व एक युवती नशा करते हुए नजर आ रहे है जो यह विडियो भूतनाथ मन्दिर मनाली के पास का बताया जा रहा है। जो उपरोक्त वायरल विडियो पुलिस के ध्यान में आने पर प्रभारी पुलिस थाना मनाली को इसकी तस्दीक के आदेश दिए गए। जो उपरोक्त वायरल विडियो की तस्दीक मु0आ0 मनोज नेगी न0 78, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मनाली के द्वारा की गई। जो दौराने तस्दीक दो लड़के व एक लड़की भूतनाथ पार्किंग के पास घुमते हुए पाये गये जो सोशल मिडिया में वारयल हुई विडियो में दिख रहे है वही दो लड़के व एक लड़की ही थे। पूछने पर उनके नाम विकेश शर्मा पुत्र हेम राज शर्मा गांव त्रांबली डा0 बारी तहसील व जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 36 वर्ष हाल किराएदार नवीन सांगला पुत्र सोम देव नजदीक सियाली महादेव मन्दिर मनाली, विकास चौहान पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव जमथला डा0 व तहसील लड़‌भडोल जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष हाल किराएदार ध्यान चन्द टावर कलौनी चिचोगा डा0 मनाली जिला कुल्लू हि0प्र0 व दीपा प्रधान पुत्री स्व0 श्री इनरा प्रधान सिक्किम हाल किराएदार ध्यान चन्द टावर कलौनी चिचोगा डा0 मनाली जिला कुल्लू हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष पाए गए। जो विडियो के आधार पर नशे की पुष्टि करने के लिए इन तीनों का चिकित्सीय परीक्षण सिविल अस्पताल मनाली में करवाया जाकर इनकी MLCs हासिल की गई है। चिकित्सा-अधिकारी द्वारा नशा का स्पष्ट विवरण न दिया है। जिस कारण से विकेश शर्मा, विकास चौहान व दीपा प्रधान के खून व पेशाब के नमूने प्रिजर्व करवाए गए है। उपरोक्त नमूने क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी भेजे जा रहे है। जो आईन्दा प्रयोगशाला से परिणाम प्राप्त होने पर यदि उसमें किसी प्रकार के नशे की पुष्टि होती है। तो उपरोक्त तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!