तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के मलाणा मे चौकी जरी के रास्ते मे दो पर्यटकों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई.

सूचना मिलते ही जरी पुलिस ने कारवाही करते हुए तुरन्त पुलिस टीम वनक्षेत्र पहुंची और उन्हे वहाँ दो पर्यटकों का पता चला.

टीम ने दोनों फसे पर्यटकों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया . वहीं पुलिस टीम द्वारा दोनो पर्यटकों को जरी लाया गया. दोनो पर्यटक सुरक्षित हैं.

