तुफान मेल न्यूज, मनाली
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रियम होम स्टे/ गेस्ट हाउस, अलेयू में कमरा नंबर 104 B से बाशु (26 वर्ष) पुत्र विजय शर्मा निवासी बधौली तहसील नारायण गढ़ ज़िला अंबाला हरियाणा के कब्ज़ा से 71 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व 10,000/- रुपए नगदी बरामद की है।

उपरोक्त आरोपी परचून में अल्प मात्रा में चिटटा बेचने का अवैध धंधा कर रहा था । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।