तुफान मेल न्यूज, केलांग।
जिला लाहौल स्पिति में स्टिंगरी सब डिविजन के पास एक थार गाड़ी एचपी 42 3515 थार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। SHO केलांग ने यह जानकारी दी है और पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। साथ में पटवारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है। आगे की कार्यवाही जारी है।