भुंतर प्रेस क्लब की सभी औपचारिकताएं पूरी ,अब शीघ्र निर्माण की उम्मीद

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,भुंतर। प्रेस क्लब भुंतर की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है और अब शीघ्र निर्माण की उम्मीद है। यह बात जिला प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम व भुंतर प्रेस क्लब के प्रधान मेघ सिंह कश्यप ने सामूहिक बयान में कही।

इस दोरान उनके साथ भुंतर प्रेस क्लब के चीफ पेटन एसएस कुमार, चेयरमैन संदीप काचरू, वाइस चेयरमैन पंकज हांडा, मुख्य सलाहकारजय देव विद्रोही , सलाहकार गणेश गनी, उपाध्यक्ष गर्ग, महासचिव मनीष कौंडल, कोषाध्यक्ष दीप लखन पाल, अंजना, सदस्य , देवेंद्र आदि भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू प्रेस क्लब भवन के बाद भुंतर में आलीशान प्रेस क्लब भवन प्रस्तावित है इसकी सारी सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। अब शीघ्र इसके निर्माण की योजना है ताकि स्थानीय पत्रकारों के अलावा बाहर से आने बाले मेहमान पत्रकारों को यहां पर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रेस क्लब को आदर्श प्रेस क्लब बनाने की योजना है। भुंतर प्रेस क्लब के सदस्य हमेशा जिला की भांति लेखनी के साथ-साथ समाजसेवा व पर्यावरण के क्षेत्र में आगे रहते हैं। इसलिए समाज के लिए यह प्रेस क्लब एक प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने इस कार्य के सहयोग के लिए सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!