तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में घुमारवीं के गांव मझवाड की एक वृद्ध महिला सीढ़ियाें से गिर गई और इस हादसे में वृद्ध महिला की जान चली गई है। मृतका की पहचान कृष्णी देवी (82) पत्नी प्रेम सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया है।जानकारी के अनुसार, मृतक के बेटे ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह शाम के समय खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे और उसकी माता घर पर ही थी। इस दौरान उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी मां सीढ़ियाें से गिर गई है और बेहोशी की हालत में आंगन में पड़ी हुई है।इस पर वह तुरत घर पहुंचा और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मां को जिला अस्पताल ले गया। यहां से महिला को एम्स बिलासपुर रैफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।