डाक्टर प्रशांत ने छात्राओं को किशोर अवस्था में होने बाली समस्या के बारे दी जानकारी
तुफान मेल न्यूज, सैंज।
जिला कुल्लू के बंजार व्लाॅक के अंतर्गत सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियोहरी में हंस फाउंडेशन की मैडीकल युनीट ने जागरुकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें डाक्टर प्रशांत ने छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी दी। किशोर अवस्था में क्या-क्या समस्या आती है व इसमें किस-किस प्रकार की सावधानी रखने की जरूरत पड़ती है तथा उपचार संबंधित जानकारी साझा की।

शिविर समाप्त होने के उपरांत हंस फाउंडेशन की टीम ने देहूरी व मनहम गांव में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की व मुफ्त में दवाइयां बांटी। इस कार्यक्रम में डाक्टर प्रशांत के साथ फार्मासिस्ट विपुल शर्मा व पायलट अजय ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।