Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पीड़ित विशाल ने भविता टंडन के दरवार लगाई न्याय की गुहार, मांगा इंसाफ
तुफान मेल न्यूज,भुंतर। गत दोनों भुंतर में एक युवक के खाने से चूहा निकलने का मामला सामने आया । पीड़ित व्यक्ति ने जिस ढाबे से खाना मंगाया गया था उस ढाबा संचालक के खिलाफ उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने ढाबे के सैंपल लिए और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।
वहीं शनिवार को पीड़ित युवक खाने में चूहा होने के सभी सबूत लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास कुल्लू पहुंचा लेकिन उन्होंने सोमवार को मिलने को कहा। फिर पीड़ित ने सोमवार 8 जुलाई को सीसी टीवी कैमरे की फुटेज और अपने उपचार से संबंधित कागजात आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भविता टंडन को सौंपे। पीड़ित विशाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2 जुलाई को एक ढाबे से अपने मामा से खाना मंगवाया । उन्होंने बताया कि पुराना पुल के पास भुंतर में मेरी रेडिमेंट की दुकान है जहां मैं खाना खाने लगा। उस खाने में चावल, राजमाह व कढ़ी थी खाना समाप्त होने वाला ही था जब मैंने बची हुई कड़ी प्लेट में डाली तो उसमें मरा हुआ हुआ निकला। खाने में चूहा देख मैं हक्का बक्का रह गया।
दुकान में आए ग्राहक ने भी यह घटना अपनी आंखों से देखी। विशाल के मामा अनूज ने ढाबे पर काम करने वाली उस महिला को बुलाया जिससे वह खाना लाए थे। विशाल ने बताया कि महिला ने इस भूल के लिए माफी भी मांगी । खाना लाने व खाने में चूहा निकलने से लेकर महिला का दुकान में आने तक की सारी घटना सीसी टीवी में कैद है फूटेज प्रत्यक्षदर्शी भी सामिल है जो उस समय दुकान मौजूद थे। हालांकि एक प्रत्यक्ष दर्शी ने अपने ब्यान में बताया कि मेरे सामने खाने में मरा हुआ चूहा निकला है । हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है । जबकि ढाबे में काम करने वाली महिला ने मीडिया को बयान देते हुए बताया है कि हमारे यहां से खाना सही गया आगे क्या हुआ वह तो उनकी जिम्मेदारी है। वहीं विशाल ने बताया कि सोमवार को दूसरे पक्ष द्वारा दी शिकायत के चलते मुझे भुंतर थाने बुलाया था । थाना प्रभारी भुंतर को भी मैंने पुरी जानकारी दी मेरे साथ इस तरह की घटना घटी हैं। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी भविता टंडन ने बताया कि ढाबे का लाइसेंस रद्द कर दिया है और आगामी कर्रवाई शुरु हैं।