तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
हाल ही में यू-ट्यूब में रिलीज़ हुई पहाड़ी गीतों पर आधारित एलबम ‘गीतू झेचिए’ ने इन दिनों धूम मचा रखी है। वीके प्रोडेक्शन के बेनर तले बनी इस खूबसूरत एलबम में लोक-गायक करन राठौर तथा सह-गायिका सोनिया ने बेहतरीन आवाज़ दी है। इस एलबम के संगीतकार योगी चौहान हैं।इस एलबम के मुख्य गायक करन राठौर ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी अनेक बेहतरीन गाने रिकॉर्ड किए हैं तथा लोगों का बखूबी मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पहाड़ी संस्कृति का संरक्षित रखना है। करन ने बताया कि वर्तमान में समय में पहाड़ी बोली बोलने वालों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि ‘आपणी बोल़ी-आपणा देश’ की कहावत को चरितार्थ करने में बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने समस्जनों से यू-ट्यूब पर गीतू झेचिए एलबम को देखने की अपील की है।