तुफान मेल न्यूज, शिमला. शिमला में दृष्टिहीन जन संगठन ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया। यह चक्का जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद तक जारी रहा, जिसमें दृष्टिबाधित सड़क पर बैठे रहे और बारिश के बावजूद अपना प्रदर्शन जारी रखा

दृष्टिहीन जन संगठन के सचिव राजेश ठाकुर ने बताया कि वे विभिन्न विभागों में खाली पड़े दृष्टिहीनों कोटे के बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं राजेश ठाकुर ने कहा कि जब तक मुख्य सचिव या संबंधित अधिकारी उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाते, तब तक यह चक्का जाम जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन लंबे समय से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन बजट में उनका ख्याल नहीं रखा गया और न ही उन्हें नौकरी दी जा रही है। दृष्टिहीन जन संगठन ने आरोप लगाया है कि विभिन्न विभागों में दृष्टिहीन कोटे के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि इन पदों को तुरंत भरा जाए और दृष्टिहीनों को उनका हक दिया जाए।