तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
गऊ तस्करी सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। कांग्रेस सरकार में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यह बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राहुल सोलंकी ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बिलासपुर में गोली कांड और यहां गऊ तस्करी का मामला सामने आया है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह गऊ माताएं वेसहरा नहीं थी बल्कि मनाली के आसपास के गांव के लोग आजकल अपनी गऊ माताओं को चरान के लिए जोतों पर भेजते हैं। उन्होंने कहा कि इन गऊ माताओं को जांस्कर जोत,कारगिल के रास्ते कश्मीर ले जाना था लेकिन हमारे स्थानीय लोगों ने रात 12 बजे अपनी जान जोखिम में डालकर इनको तस्करी होने से रोका है। उन्होंने कहा कि जो तस्कर थे वे घटना स्थल से फरार है और उन्हें पकड़कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। गौर रहे कि मनाली के मढ़ी में रात 12 बजे गऊ तस्करी का मामला सामने आया है। उधर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।