तूफान मेल न्यूज,बैजनाथ। कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा बैजनाथ में राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छः जिलों के 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के 27 कराटे खिलाड़ियों ने सेंसई हरीश शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया। ऑफिशियल के रूप में सेंसई रजनीश शर्मा, अजय कुमार व भरत को कुल्लू टीम के कोच की जिम्मेवारी दी गई थी।

जिला कुल्लू के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण,7 रजत व 8 कांस्य पदकों के साथ कुल 22 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। जिसमें कुमिते में विभिन्न आयु व भार वर्गों में पदमा बोध,तृषा,श्रीजा, अनन्या दृष्टि, गुंजन, शिवम ने सवर्ण पदक और रोहित,दीपक,वैभव रुद्राक्ष अन्वेषा, वेणुका ने रजत पदक व वंश,विनय,आयुष,ओम मगर, अर्णव,ओम,आयुष तमंग, इशोम ने कांस्य पदक हासिल किए। इनकी इस उपलब्धि पर हिमाचल कराटे संघ के मेंटोर हेंशी जनक राज जम्वाल, प्रधान पवन कुमार, महासचिव दामन जम्वाल, जिला कुल्लू कराटे संघ के चेयरमैन राजीव किमटा, वॉयस चेयरमैन बन्तो चौधरी,प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान निहाल ठाकुर, संगठन सचिव नीलम उपाध्याय, सह सचिव के एस पराशर, सदस्य लीला बहादुर कार्की, सोनू कुमार आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।