तुफान मेल न्यूज, मंडी।
जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, एक पिकअप गाड़ी करीब 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। मृतक की पहचान अनंतराम (34) जबकि घायल की पहचान हेमराज (36) के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार दो व्यक्ति शिकारी माता मंदिर से वापिस अपने घर सोझा बैहली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान भलाणा गांव के समीप पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को आईजीएमसी शिमला भिजवाया है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।