तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,
पुलिस थाना सदर कुल्लू के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत पुलिस चौकी मणिकर्ण में गलुपल के पास पिस्तौल मामले में पुलिस ने टीम गठित कर पंजाब के लिए रवाना कर दी है। यह बात एसपी कुल्लू गोकुल कार्तिकेयन ने यहां कही। गौर रहे कि गत दिन समय करीव 12:31 बजे दिन एक प्राइवेट बस न0 HP66A7756 कुल्लू से मणिकर्ण की तरफ आ रही थी तथा उसी समय एक Innova कार मनीकरण से कुल्लू की तरफ आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने कार चालक को कार थोड़ा पीछे हटाने को कहा ताकि बस सड़क से गुजर सके। उक्त घटना को लेकर Innova कार न0 PB31Y9990 के चालक जितेन्द्र सिंह S/O कुशपाल सिंह गांव बोखाल बुध लमसा पंजाव ने प्राईवेट बस उपरोक्त के चालक को गाली गलौच करना शुरु कर दिया। इस घटनाक्रम के दौरान निजी बस का परिचालक भी उपरोक्त कार के पास आया और गाडी को पीछे करने का आग्रह किया।
जिस पर Innova कार का चालक कार से बाहर आकर अपने दाहिने हाथ में PISTOL लेकर प्राईवेट बस के चालक की खिडकी के पास आया तथा बस चालक को PISTOL दिखाकर मारने की धमकियां देने लगा। उक्त कृत्य के सन्दर्भ में Innova कार चालक जितेन्द्र उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना सदर कुल्लू में धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम तथा धारा 504, 506 भा0 द0 स0 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभियोग में अन्वेषण जारी है।