स्वयं और समाज के लिए योग के तहत लोगों की सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा रही है
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर बनिता शर्मा
तुफान मेल न्यूज,केलांग ।
देखें वीडियो,,,,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति में भी योग अभ्यास कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।
जिला आयुष अधिकारी लाहौल स्पीति डॉक्टर बनिता शर्मा ने बताया की ज़िला के तीन उप मंडल मुख्यालय के विभिन्न स्थलों पर प्रातः 7:00 बजे से योग अभ्यास सत्र कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुझाए गए विषय “स्वयं और समाज के लिए योग ”के तहत लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई जा रही है और लोगों से डॉक्टर बनिता शर्मा ने कल शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले योग अभ्यास सत्र के दौरान बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अभी उन्होंने आग्रह किया है।

उन्होंने योग को दैनिक दिनचर्या में भी शामिल करने का की भी बात कही है और निरोग तथा स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन शैली में योग को अपनाने की भी सलाह दी है।
डॉक्टर बनिता शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग लाहौल स्पीति द्वारा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम अटल टनल नॉर्थ पोर्टल पर आयोजित किया जा रहा है।
इसी तरह से स्पीति उपमंडल में काजा के लोसर,गियू, किह मॉनेस्ट्री व कुंजूम दर्रा तथा केलांग में सीमा सड़क संगठन के स्टिंगरी कैंप, दालंग आर्मी ट्रांजिट कैंप, कारगा आइटीबीपी कैंप, कारदंग मॉनेस्ट्री तथा उदयपुर उप मंडल के त्रिलोकनाथ मंदिर, आईटीआई उदयपुर के कैंपस में भी योग अभ्यास सत्र करवाए जाएंगे।
डॉक्टर बनिता शर्मा ने यह भी बताया कि जिला लाहौल स्पीति के स्कूलों,महिला मंडल विभिन्न पंचायतों में भी योग की गतिविधि को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर शामिल किया गया है।
1 मई से ऑनलाइन के माध्यम से भी योग के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जो की प्रातः 7:30 से 8:15 तक चलाए जा रहे हैं जिसके लिए लोगों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।