तुफान मेल न्यूज,मनाली। मनाली के गांव शूरू में माता शबरी के मंदिर में 10 जुलाई से भगवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसके चलते शबरी महिला मंडल शूरू द्वारा इन दिनों मंदिर की साफ सफाई हो रही हैं। इस महिला मंडल का कहना है कि इस मंदिर में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक भागवत कथा रखी गई है इस कथा में कथा वाचक शाशांक कृष्ण कौशल होंगें।

इस कथा में मंदिर कमेटी एवं पूरे गांव बालों का सहयोग रहेगा। इस साफ सफाई को लेकर जय मां शबरी समूह महिला मंडल अमरा देवी, जय देई, दासी देवी, अमरा देवी, लता देवी, शीला ठाकुर, रेशमा शर्मा, पुष्पा देवी, अमिता शर्मा, नितिशा शर्मामौजूद रही।