तूफान मेल न्यूज,मनाली। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं होटल एसोसिएशन के पुर्व चीफ पैटर्न देवेन्द्र नेगी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के सर पर मनाली में लग रहे भारी जाम का ठीकरा फोड़ दिया है, व कहा कि फोरलेन संघर्ष समिति द्वारा लगभग पांच वर्षों से जिला प्रशासन व मनाली प्रशासन के साथ दर्जनों मिटिंग की जिसमें मनाली-कुल्लू के विधायक की उपस्थिति भी रही है,

साथ ही फोरलेन समिति के साथ श्रेत्र के पंचायत प्रधानो संग जिला प्रशासन व मनाली प्रशासन के आला अधिकारी संग हमने ज्वाइंट इन्सपैकशन कर मौका कर मनाली में (1) NH से सिंमसा रोड पर फ्लाई ओवर ब्रिज,(2)

मनाली के मुख्य द्वार वोल्वो बस स्टैंड के साथ दूसरा फ्लाई ओवर ब्रिज (3) मनाली शहर की ओर पुराने बस स्टैंड की ओर आने वाली सड़क पर फ्लाई ओवर (4)
समाहन डव्वल लेन वृज के साथ फ्लाई ओवर ब्रिज वनवाने की पुरज़ोर मांग रखी हुई है, लेकिन लगता है कि राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों को ने तो यहां के राजनेताओं का डर है न ही जिला प्रशासन की परवाह है, हर दिन मनाली में घंटों जाम से स्थानीय जनता त्रस्त है पर्यटक परेशान व मनाली के पर्यटन पर भी इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है,

समय रहते हमारे राजनेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर एक जुटता दिखाते हुए अपने अपने प्रभाव से मनाली के जाम की विस्फोटक स्थिति पर केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरना पड़ेगा व मनोवैज्ञानिक दबाव बनवाना पड़ेगा तभी यह सुप्त अवस्था में पड़े NHAI के अधिकारी जागेगें।
नेगी ने कहा कि एक वर्ष उपरांत भी मनाली में डव्वल लेन सड़कों को ठीक नहीं किया गया है कई जगह पूरा ट्रैफिक सिंगल लाइन पर चला है जो जाम की वड़ी बजह है,इसी तरह कुल्लू -मनाली

के बीच ब्लेक स्पोटस आज भी जस के तस है, सुना है टौल वैरियर कम्पनी डोहलू नाल में पुनः टौल टैक्स लगवाने की तैयारी में है लेकिन हम इन्हें चेतावनी देना चाहते हैं कि जब तक फ्लाई ओवर ब्रिज, व टुटी डव्वल लेन सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाता तव तक स्थानीय जनता को टौल बैरियर बसूली केलिय मज़वूर नहीं किया जा सकता। इसका जोरदार विरोध किया जायेगा।