तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर।
हमीरपुर जिला के नादोन् ब्यास पुल के पास रात को करीब एक बजे एक कार ज्वालाजी की ओर से आ रही थी और ब्यास पुल के नजदीक सड़क के किनारे बने एक पैरापिट से टकराने के बाद उस गाड़ी में भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार सवार तीनों ही लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई।
