तुफान मेल न्यूज,बंजार।
देखे वीडियो,,,
उपमंडल बंजार में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बंजार-चनौन रूट पर जा रही एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ नाली में डाल दिया। इससे बस रुक गई। हादसे में दो महिलाओं को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस में कुल 32 यात्री सवार थे। बस के पहाड़ी की तरफ नाली में रुकने के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस बंजार बस अड्डे से चनौन के लिए दोपहर 1:15 बजे निकली थी और बंजार में जाम के चलते आधा किलोमीटर के सफर में लगभग दो बज गए। बंजार बस अड्डा से खुंदन तक तीखी ढलान है, जैसे ही बस रेस्ट हाउस चौक से आगे निकली तो अगले मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो गई।