तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।हिमाचल में सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तीन महीने की राशि एकमुश्त जारी कर दी है। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कही। उन्होंने कहा किहिमाचल प्रदेश सरकार ने करीब 48 हजार महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तीन माह की राशि एकमुश्त जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांचवीं चुनाव गारंटी पूरी करते हुए जिला कल्याण अधिकारियों को करोड़ों का बजट जारी किया है। अप्रैल से जून तक की किस्त जारी करते हुए महिलाओं को प्रतिमाह 1500-1500 रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा किलोकसभा चुनाव से पहले फार्म जमा करवाने वाली महिलाओं को यह राशि जारी की गई है। शेष महिलाओं के आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। प्रदेश भर में सम्मान निधि के लिए अब तक 2.30 लाख आवेदन आ चुके हैं। इनमें मंडी में सबसे ज्यादा 85,000 आवेदन आए हैं। बिलासपुर में 3173 महिलाओं के बचत खातों में 1.42 करोड़ जारी किए गए हैं। वहीं, ऊना में 7280, कुल्लू में 1451, किन्नौर में 309, शिमला में 2569, सिरमौर में 4128, लाहौल-स्पीति में 1171, चंबा में 1245 और मंडी में 3187 महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि यह धन राशि लोकसभा चुनाव से पहले ही महिलाओं को मिलनी थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुनाव आयोग के पास शिकायत कर इस धनराशि को रोका था। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने महिला विरोधी कार्य किया था। यही नहीं चुनाव के दौरान उन्होंने झूठा प्रचार किया कि कांग्रेस यह गारंटी पूरा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर न खुद कुछ करते हैं और न ही औरों को करने देते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार सभी गाराटिंयों को पूरा करने में सक्षम हैं और सरकार पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी वादों को पूरा करेगी। अभी तक सरकार पांच गाराटिंयों को पूरा कर चुकी है और विपक्ष के मुंह में ताला लग गया है।
हिमाचल प्रदेश की 48 हजार महिलाओं को तीन महीने की सम्मान निधि जारी
