तुफान मेल न्यूज, शिमला।
राजधानी शिमला के अंतरगत आने वाले रामपुर के ननखड़ी मे पिछली रात को दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक गाड़ी सड़क से तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में लुढक गई जिससे व्यक्ति की जान चली गयी है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार ननखड़ी के गाहन निवासी जोगेंद्र (67 साल) पुत्र मोती राम अपनी ऑल्टो कार नंबर HP 06-4286 में सवार होकर ननखड़ी-बाड़का सड़क पर ननखड़ी से घर की तरफ जा रहा था। लेकिन इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढक गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को बरामद कर लिया गया।
अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई मे गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत
