Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी के रिवाड़ी स्थित राधे राधे वेट्रनेरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश शर्मा ने परेड की सलामी लेकर किया।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में तीनों सदनों. डॉ. वेरगहेस कुरियन तथा डॉ. रॉबर्ट कोच. लुईस पासचर के प्रशिक्षु छात्रों ने विभिन्न खेलों में जैसे बैडमिंटन. टेबल टेनिस. केरम. शतरंज . म्यूज़िकल चेयर. रस्सा कस्सी. बाधा दौड़. तथा क्रिकेट इत्यादि में बढ़चढ़कर भाग लिया। जिसमें आशिता ने बैडमिंटन सिंगल और चेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि अंजली राणा ने केरम बोर्ड में प्रथम स्थान. कृष ठाकुर ने केरम बोर्ड में प्रथम स्थान. दीपक ने बैडमिंटन सिंगल में प्रथम स्थान.तथा हेमंत कुमार और अंजली शर्मा ने बैडमिंटन डबल्ज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अक्षांत कुमार और वासवी ने बैडमिंटन डबल्ज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पलक ने बैडमिंटन सिंगल में द्वितीय स्थान. दीपांशु वर्मा ने बैडमिंटन सिंगल में द्वितीय स्थान.दीक्षित ठाकुर ने केरम बोर्ड में द्वितीय स्थान. वासवी ने केरम बोर्ड में द्वितीय स्थान और दुशाली ने चेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चेस में आकाश ने प्रथम स्थान और प्रशांत ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है. उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अधिक से अधिकहिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि खेल . जहां हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. वहीं खेलों में भाग लेने से शरीरिक व मानसिक विकास में भी होता हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में खुला है और यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व खेलकूद जैसी गतिविधियां करवाई जाती हैं. जो सराहनीय है। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रूपये की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास के उद्देश्य को लेकर ही संस्थान में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया गया है।खेल गतिविधियों में भाग लेकर छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है और खेलकूद में भी आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु छात्रों के विकास हेतु लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी टापर को संस्थान 11000 रुपये .द्वितीय टापर को 5100 रुपये और थर्ड टापर को 3100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निशु चौहान ने अतिथिगणों का धन्यवाद किया और साथ में स्पोर्ट्स मीट में ओवरॉल टापर रहे हाउस को जीत की बधाई दी। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसमें गिद्दा. पहाड़ी नाटी. एकल सांग और एकल नृत्य की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। इस विशेष अवसर पर राधे राधे वेट्रनेरी संस्थान में विशेष अतिथि के रूप में श्री के. आर शर्मा. जे.आर सरस्वती. सुनंदन कुमार. संस्थान की प्रबंधन अध्यक्षा कृष्णा शर्मा. निदेशिका सरोज शर्मा. राजेश शर्मा. छविन्द्र शर्मा . जिया लाल वर्मा. नरेश शर्मा. राजकुमार शर्मा. शिवराज शर्मा. संजीव आर्यन. चमन शर्मा. सुनील कुमार. के अलावा संस्थान की प्रेरणात्मक एवं आध्यात्मिक गुरु श्रीमती कलावती शर्मा. आशु. अंचल सैनी. सुरेन्द्र कुमार. सरिता व बविता सहित संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।