तुफान मेल न्यूज,आनी:- पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कुल्लू की जिला स्तरीय मासिक बैठक ग्राम पंचायत लारजी के सामुदायिक भवन के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामदेव ठाकुर ने की। बैठक में जिला के उपमंडल निरमण्ड. आनी. बंजार. कुल्लू व मनाली के 60 पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल रिवर्समेंट की अदायगी समय पर न होने बारे. पेंशनर्स को 2016 से बढ़े हुए वेतनमान के एरियर की एकमुश्त अदायगी. 2016 से बढ़े अवकाश वेतन की अदायगी. बढ़ी हुई ग्रेच्युटी की एकमुश्त अदायगी व क्मुयूटैशन की रिकवरी की सीमा 15 वर्ष से घटाकर पूर्व की भांति 12 वर्ष करने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से इन विषयों को राज्य पुलिस कर्मचारी संघ. मुख्यमंत्री महोदय. पुलिस महानिदेशक. उपायुक्त कुल्लू व पुलिस अधीक्षक कुल्लू को एक प्रस्ताव के माध्यम से भेजने पर सहमति बनाई। पुलिस पेंशनर्स के जिला अध्यक्ष रामदेव ठाकुर ने कहा कि सरकार केवल उन लोगों को वित्तीय लाभ दे रही है जिनके पक्ष में माननीय हाई कोर्ट से वित्तीय लाभ देने के आदेश पारित हुए हैं . जबकि इन आदेशों की पालना सरकार सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के ऊपर करे। अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का बैठक में पधारने पर धन्यवाद किया तथा प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत लारजी का भी एसोसिएशन को सहयोग देने के लिए आभार जताया।