तुफान मेल न्यूज, कांगड़ा। जिला के पुलिस थाना डमटाल के तहत पंचायत भदरोया में एक निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। राजस्थान के रहने वाले एक प्रवासी व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक 21 साल लड़की की दराट से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को उस अंजाम दिया जब युवती अपने घर पर मौजूद थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना डमटाल की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि युवती राजस्थान की रहने वाली है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहती थी। आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है। आरोपी युवती के पड़ोस में ही रहता है। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बाद को लेकर कहासुनी होती रहती थी। बाद में व्यक्ति ने तैश में आकर लड़की की हत्या कर दी।
21 वर्षीय लड़की की दराट से निर्मम ह्त्या, आरोपी गिरफ्तार
