Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। शालिनी वत्स को कंडाघाट कॉलेज में ‘दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति निदेशक अल्पसंख्यक विभाग हिमाचल प्रदेश ने की। निदेशक ने कहा कि
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) हिमाचल प्रदेश की सचिव शालिनी वत्स को हाल ही में नवगठित समिति, “दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए उत्कृष्टता केंद्र” के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस प्रतिष्ठित समिति की स्थापना 7 जून, 2024 को कंडाघाट कॉलेज में अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण निदेशालय (ईएसओएमएसए), हिमाचल प्रदेश द्वारा की गई थी।
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शैक्षिक अवसरों और सहायता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पहलों के संपूर्ण कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए “दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए उत्कृष्टता केंद्र” समिति का गठन किया गया था।
शालिनी वत्स इस समिति में विकलांगता के क्षेत्र में 22 वर्षों से अधिक का समर्पित अनुभव लेकर आई हैं। एक मान्यता प्राप्त विकलांगता विशेषज्ञ के रूप में, उनका व्यापक ज्ञान और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण और समावेशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता समिति के मिशन के लिए अमूल्य होगी।
हम इस सुयोग्य नियुक्ति पर शालिनी वत्स को हार्दिक बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि उनका योगदान हिमाचल प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए समावेशी शिक्षा को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगा।