तूफान मेल न्यूज,पतलीकूहल।
देखें वीडियो,,,,
बीडीओ नगर ब्लॉक पतलीकूहल में ग्राम पंचायत गाहर की जनता के एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव प्रधान के विरुद्ध लाया गया। आज बीडीओ ऑफिस में फिर से सैंकड़ों लोग पहुंचे। उप्रधान चमन
वार्ड पंच मिनाक्षी, पूनम

रूम सिंह, गौतम चंद, निहाल चंद, ठाकुर चंद कोटिया, गोपाल ठाकुर, भूपेंद्र कोटिया ने बताया कि पहले 20 मई को पिछले महीने पर कार्यवाही करने की मांग की गई और ग्राम पंचायत गाहर की जनता ने जो प्रधान के द्वारा जनता को परेशान किया जा रहा है सेऊबाग गाहर फाड़मेहा सड़क बंद करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है और पंचायत के अंदर पंचायत का बजट सेऊबाग पुल के समीप व्यास नदी के किनारे खर्च किया जा रहा और सारा का सारा पैसा व्यास नदी में बह रहा है और साथ में ग्राम पंचायत गाहर फाड़मेह सड़क की हालत बहुत खराब है बड़े-बड़े गड्ढे भर चुके हैं और साथ में वहां पर पंचायत के रास्तों की बहुत हालत खराब है वहां पर विकास का कोई भी कार्य ग्राम पंचायत के अंदर नहीं हो रहे हैं और पंचायत प्रधान के कार्य पूरी तरह से जनता के विरुद्ध है और सेऊबाग गाहर फाड़मेह सड़क रोकने को भी पूरी तरह से पंचायत प्रधान रोहित वत्स षड्यंत्र रच रहा है इस बात को देखते हुए ग्राम पंचायत गाहर की जनता ने पंचायत प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है आज जनता ने वीडियो ऑफिस नगर ब्लॉक पतली कुल में आकर यह जो अविश्वास प्रस्ताव 20 तारीख को पिछले महीने को दिया गया था कार्यवाही अमल लाने में आग्रह किया इन्होंने जनता ने कहा कि पिछले शुक्रवार को भी कुछ लोग यहां पर प्रधान के समर्थन में बात करने के लिए आए थे यह लोग प्रधान की नाकामी को छुपाना चाहते हैं और नगर ब्लॉक में BDO को भी गुमराह कर रहे है ।
जब प्रधान के पास बात करने का कोई मुद्दा ही नहीं रहा तो कुछ दर्जनों लोगों के जरिए एक झूठे प्रोपगेंडा के तहत गाँव वालों को एक बार फिर से गुमराह करने की कोशिश की गई । जिसका करारा जबाब आज सैंकड़ों ग्रामीणों ने भारी जनसैलाब में आकर दिया है ।