Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
बजौरा स्कूल के 10 बच्चों का राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
तूफान मेल न्यूज,भुंतर।
बजौरा स्कूल के दस बच्चों का चयन राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए हो गया है। राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित होने जा रहा है। तृतीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता जोकि इसी माह 8 व 9 जून को सुन्दरनगर के महादेव में संपन्न हुई थी जहां पर इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के लगभग 250 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा के 22 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों ने 3 गोल्ड मैडल, 7 सिल्वर मैडल, 12 ब्राऊंज मैडल हासिल किए और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिमसें स्नेहा ठाकुर ने गोल्ड, डिंपल और रिया राणा ने सिल्वर आरती ने गोल्ड, दमिक्षा ने ब्रॉउन , भावना, दीपाली और साक्षी ने सिल्वर, सुनैना, कल्पना, कृष्णा और कीर्ति ने ब्रॉउन मैडल हासिल किया।
इसके अलावा छात्र वर्ग में हिमांशु ने गोल्ड, पीयूष, जितेंद्र, यश और ईशान ठाकुर, हरिओम ठाकुर, विद्या, प्रकाश, शीना पंडित और कार्तिक ने ब्रॉउन तथा कामद ने सिल्वर मैडल हासिल किया। जिन विद्यार्थियों ने गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किए वे सभी चेन्नई में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्या कविता कपूर वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार गुप्ता, शारीरिक शिक्षक हरदेव नेगी व अन्य प्रवक्ता एवं अध्यापकों ने सभी बच्चों को उनके इस सराहनीय प्रदर्शन पर बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्थ ने इन बच्चों को मैडल देकर प्रोत्साहित किया और राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत -2 बधाई दी।