तुफान मेल न्यूज, चंबा।
जिला चंबा में पुलिस थाना तीसा की टीम ने पंजाब के व्यक्ति को 284 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान दीपक कुमार गांव राजीव गांधी नगर अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना तीसा की टीम दरकुंडा नामक स्थान पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उक्त व्यक्ति हाथ में एक बैग लिए पैदल आ रहा था। तभी पुलिस की टीम सामने देखकर वह घबरा गया और बैग फेंककर भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूर उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 284 ग्राम चरस बरामद हुई।