तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें विडियो ,,,,
लाहुल-स्पीति विधानसभा उप चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा चुनाव जीत गई है। उनका मुकाबला आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय से हुआ है। यहां भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे हैं और काफी कम मत मिले हैं।



फायनल राउंड
यहां अनुराधा राणा 1741 मतों से विजयी हुई है। अनुराधा राणा को 8768 मत पड़े जबकि आजाद प्रत्याशी राम लाल मार्कंडेय को 7027 मत पड़े। जबकि भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को मात्र 2917 मत पड़े। यहां नोटा को 74 मत पड़े। 10 राउंड तक राम लाल मार्कंडेय आगे रहे और सिर्फ चार राउंड में मार्कंडेय पिछड़ गए। उधर लाहुल-स्पीति कांग्रेस में जश्न का माहौल है।