Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा ने मनाली में लोकतंत्र की मशाल यात्रा के समापन अवसर पर मशाल को उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ लाल सिंह को सौंपा।16 दिन चली लोकतंत्र की मशाल यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना द्वारा 13 मई 2024 को ढालपुर के रथ मैदान से किया गया।
इस यात्रा ने जिला भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, बंजार, आनी व मानली में सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा स्वीप के विधानसभा क्षेत्र के कार्यरत नोडल अधिकारियों की अगुवाई में 247 बूथों एवं सार्वजनिक स्थानों से होते हुए 595 किलोमीटर का सफर तय किया।जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर मतदाताओं को एक जून को मतदान के लिए जागरूक किया।इस से पूर्व आज मनाली में लोकतंत्र मशाल यात्रा में जिला चुनाव आइकॉन अंचल ठाकुर, सुविख्यात माउंट एवरेस्ट विजेता डिकी डोलमा एवं उत्तराखंड से माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी अमीषा तथा एडवेंचर संगठन कुल्लू मनाली के पदाधिकारियों ने डॉ लाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी, श्यामलाल हांडा, गिरधारी लाल शर्मा,प्रीतम सिंह एवं डॉ दुनी चंद राणा नोडल अधिकारी स्वीप 22 मनाली और संजीव की अगुवाई में लोकतंत्र की मशाल के साथ माल रोड मनाली में दौड़ लगाकर हजारों मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारी कपिल नेगी ,वॉलिंटियर्स ,बीएलओ को चुनाव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।डॉ लाल सिंह ने कहा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशतता बढ़े और आम जन मानस को ये संदेश पहुंचे, कि एक जून को वोट अवश्य करना है। डॉ० लाल सिंह द्वारा लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन हेतु उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक उपायुक्त एवं अध्यक्ष स्वीप कुल्लू, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारीयों, स्वीप के नोडल अधिकारीयों तथा कुल्लू मनाली एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, बीएलओज़, स्वयंसेवकों तथा विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा ने मनाली में लोकतंत्र की मशाल यात्रा के समापन अवसर पर मशाल को उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ लाल सिंह को सौंपा।
16 दिन चली लोकतंत्र की मशाल यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना द्वारा 13 मई 2024 को ढालपुर के रथ मैदान से किया गया। इस यात्रा ने जिला भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, बंजार, आनी व मानली में सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा स्वीप के विधानसभा क्षेत्र के कार्यरत नोडल अधिकारियों की अगुवाई में 247 बूथों एवं सार्वजनिक स्थानों से होते हुए 595 किलोमीटर का सफर तय किया।जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर मतदाताओं को एक जून को मतदान के लिए जागरूक किया।
इस से पूर्व आज मनाली में लोकतंत्र मशाल यात्रा में जिला चुनाव आइकॉन अंचल ठाकुर, सुविख्यात माउंट एवरेस्ट विजेता डिकी डोलमा एवं उत्तराखंड से माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी अमीषा तथा एडवेंचर संगठन कुल्लू मनाली के पदाधिकारियों ने डॉ लाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी, श्यामलाल हांडा, गिरधारी लाल शर्मा,प्रीतम सिंह एवं डॉ दुनी चंद राणा नोडल अधिकारी स्वीप 22 मनाली और संजीव की अगुवाई में लोकतंत्र की मशाल के साथ माल रोड मनाली में दौड़ लगाकर हजारों मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारी कपिल नेगी ,वॉलिंटियर्स ,बीएलओ को चुनाव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ लाल सिंह ने कहा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशतता बढ़े और आम जन मानस को ये संदेश पहुंचे, कि एक जून को वोट अवश्य करना है।
डॉ० लाल सिंह द्वारा लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन हेतु उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक उपायुक्त एवं अध्यक्ष स्वीप कुल्लू, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारीयों, स्वीप के नोडल अधिकारीयों तथा कुल्लू मनाली एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, बीएलओज़, स्वयंसेवकों तथा विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद किया।