तुफान मेल न्यूज, मनाली।
देखें वीडियो,,,,,
चुनावी प्रचार जोरों पर है,वोटर जहां फिसल रहे हैं वहीं नेताओं की जुबान भी हर कहीं फिसल रही। इसी कड़ी में अब भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर की जुबान भी फिसली। धनेश्वरी जब एक टीवी चैनल को साक्षत्कार दे रही थी तो वह आवेश में आकर बोली विक्रमादित्य सिंह अब सांसद बनने बाले हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह है कि कहीं धनेश्वरी की जुबान सच तो नहीं बोल गई या फिर मन की बात बोल गई।
