Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
कुल्लू में चुनावी सभा को सम्बोधित करेगी प्रियंका गांधी,
कुल्लू में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
बोले, आपदा के समय में भी प्रदेश आकर साझा किया था दुख
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बिक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी 29 मई को कुल्लू के ढालपुर में जनसभा सम्बोधित करेगी। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने क़ुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश की रहने बाली है और वह हिमाचल प्रदेश के छराबड़ा स्तिथ अपने घर आ चुकी है और 29 मई को प्रियंका शिमला से हेलिकॉप्टर के माध्यम से ढालपुर मैदान में उतरेगी। उसके बाद यहां जनसभा को सम्बोधित करेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उम्मीदवार
बिक्रमादित्य सिंह भी शामिल रहेंगे।
सुंदर ने कहा कि प्रियंका ने आपदा के समय भी हिमाचल के क़ुल्लू मनाली आकर लोगों का दुख साझा किया था और अब चुनाव प्रचार के लिए आ रहीं है जिससे हिमाचल में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में
मनाली, कुल्लू बंजार से 15000 से अधिक संख्या में लोग जुटेंगे।
ढालपुर में जनसभा सम्बोधित करने के बाद प्रियंका गांधी सुंदरनगर में भी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
–कंगना पर बरसे
इस दौरान सुंदर सिंह ठाकुर भाजपा की उम्मीदवार कंगना पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि उन्हें
मुद्दे के साथ मैदान में आना चाहिए। उन्हें रोजगार, पर्यटन मसले पर बात करनी चाहिए।
–पैराशूट से उतारा भाजपा ने उम्मीदवार
इस दौरान मनाली के विधायक भुवनेश्वर सिंह गौड़ ने कहा कि
भाजपा ने प्रदेश में सरकार को गिराने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कार्डर से कोई उम्मीदवार नहीं मिला, महेश्वर सिंह, कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को दर किनार किया। जबकि मंडी से पैराशूट से कंगना को उम्मीदवार उतारा गया। उन्होंने कहा कि आपदा में प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है। लेकिन अभी भी
भाजपा के उम्मीदवार ने क़ुल्लू, मनाली के लिए बिज़न क्लियर नहीं किया गया।
इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक भुवनेश्वर सिंह गौड़ के साथ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आज़द और मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता मौजूद रहे।