तुफान मेल न्यूज, लाहुल। कांग्रेस के नेता लाहुल-स्पीति में आकर दादागिरी कर रहे हैं,यहां की जनता को डराया-धमकाया जा रहा है। यह आरोप पूर्व मंत्री एवं आजाद प्रत्याशी राम लाल मार्कंडेय ने लगाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर यहां की जनता को धमकाने में लगी है। वोह भूल गए कि लाहुल की जनता दादागिरी सहन नहीं करती है और न ही किसी से डरती है। उन्होंने कहा कि यह किन्नौर व कुल्लू मनाली नहीं है बल्कि लाहुल-स्पीति है जो यहां की जनता को डराती है उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती है। उन्होंने कहा कि सुंदर ठाकुर ने तो अपनी ही पार्टी की कांग्रेस महिला अध्यक्ष शशि किरण को डराया धमकाया। वह बेचारी रोते-रोते मींटिंग से बाहर आई। इसके अलावा वह यहां की जनता को धमका रहे हैं कि लाहुल की जनता का रास्ता कुल्लू होकर है उन्हें वोट देना पड़ेगा नहीं तो हम देख लेंगे। मार्कंडेय ने चेतावनी दी है कि सुंदर ठाकुर जी आप जहां बुलाएंगे वहां आएंगे हम व लाहुल-स्पीति की जनता डरने बाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी कह रहे हैं कि हम जीते हुए हैं आप कांग्रेस वोट नहीं देंगे तो यहां का विकास रोक देंगें। साथ ही कह रहे हैं कि आप मार्कंडेय को वोट देंगे तो मूर्ख होंगें। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी व सुंदर ठाकुर को यहां की जनता एक जून को जवाब देगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं की दृष्टि यहां के संसाधनों पर है,यहां की वेनामी भूमि पर है। इसलिए यह चाहते हैं कि यहां से ऐसा विधायक बने जो उनकी जेब में हो इसीलिए यह लोग यहां डटे हुए हैं और यहां की जनता को डराने व धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि यह नेता अपने विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर यहां पर वोट मांग रहे है। यही नहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से अपने प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को कहीं भी वोट की अपील नहीं कर रहे हैं। यहां की जनता समझ गई हैं कि आखिर माजरा क्या क्यों यहां रुचि दिखा रहे हैं।
लाहुल-स्पीति में आकर दादागिरी कर रहे हैं सुंदर ठाकुर व जगत नेगी: राम लाल मार्कंडेय -बोले यहां की जनता को वोट के लिए डरा धमका रहे हैं,नहीं चलेगी दादागिरी
