Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,शिमला। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रामलाल मार्कंडेय को भाजपा ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित किया है। पार्टी अध्यक्ष राजीव विंदल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि रामलाल मार्कंडेय भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी रवि ठाकुर के खिलाफ आजाद रूप से चुनाव लड़ रहे हैं जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसलिए मार्कंडेय की प्राथमिक सदस्यता खारिज की जाती है। वहीं राम लाल मार्कंडेय ने कहा है कि मेरी पार्टी मेरी लाहौल स्पीति की प्रभु तुल्य जनता है। मैं हमेशा लाहौल स्पीति के लिए न्यौछावर हूं और रहूंगा।
विस्तृत समाचार,,,,,,
हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद पूर्व मंत्री एवं बागी डॉ. रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी अपना नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हुए। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने दोनों नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनको छह-छह साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया है। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कूदे हैं। भाजपा को उम्मीद थी कि दोनों को मना लेंगे, लेकिन ये चुनाव लड़ने पर अड़े हैं।
तीन बार के पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है। बीजेपी ने यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को टिकट दिया है। लाहौल स्पीति में अब रवि ठाकुर, कांग्रेस की अनुराधा राणा और निर्दलीय मारकंडा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं धर्मशाला से बागी राकेश चौधरी भी चुनावी मैदान में हैं यहां भी तिकोना मुकाबला होगा।