Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। लाहुल-स्पीति उपचुनाव में वेशक भाजपा व कांग्रेस जोरआजमाइश कर रही हो लेकिन कुप्रबंधन के कारण मीडिया का व्यापक प्रसार व सही जानकारी सिमट कर रह गई है। जबकि आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय के चुस्त-दुरुस्त मीडिया प्रबंधन के कारण व्यापक प्रसार हो रहा है और जनजन तक मार्कंडेय के प्रचार की तूती बोल रही है।
वहीं दोनों बड़े दलों का मीडया प्रसार एक-दो शोशल मीडिया पेज पर व्यक्तिगत भोंपू बनकर रह गया है। इसके पीछे कुछ नेताओं की संकुचित सोच बताई जा रही है। गौर रहे कि मीडिया की दृष्टि से लाहुल-स्पीति जिला कुल्लू ब्यूरो के अंतर्गत आता है। सभी बड़े अखबारों व चैनलों के ब्यूरो कार्यालय दोनों जिला लाहुल-स्पीति व कुल्लू के जिला मुख्यालय कुल्लू में ही है। लेकिन इन दोनों बड़े दलों के नेताओं ने मीडिया को भी क्षेत्रवाद में बांट कर रख दिया है जिस कारण समाचारों का प्रसार सिमट गया है।
कुल्लू ब्यरो कार्यालयों तक कोई जानकारी न पहुंचना इसका सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा चुनाव के बड़े आयोजनों व रैलियों में मीडिया को न बुलाने से इन दोनों दलों का प्रसार जनता तक नहीं पहुंच रहा है। जबकि इस मामले में रामलाल मार्कंडेय का वेहतर प्रबंधन है और व्यापक प्रसार भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने मीडिया प्रसार के लिए एक ग्रुप बनाया है जिसमें चंद स्टिंगर ही शामिल किए गए हैं जबकि ब्यरो प्रभारी कोई भी ग्रुप में नहीं है। वहीं भाजपा ने भी ऐसा ही किया है और एक वाट्सएप ग्रुप बनाया तो है उसमें जिला के ब्यरो शामिल तो है लेकिन ग्रुप ही बंद कर रखा है जिसका संचालन सिर्फ एडमिशन ही कर सकता है। जिस कारण मीडिया का संवाद रुका पड़ा है। भाजपा-कांग्रेस के मीडिया कुप्रबंधन से ऐसा लग रहा है कि लाहुल-स्पीति में सिर्फ आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय ही चुनावी मैदान में सक्रिय हैं जबकि दोनों बड़े दलों ने हैंड्सअप कर दिए हैं और हथियार डाल दिए हैं।