तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
पर्यटन नगरी मनाली के निजी होटल में एक महिला की हत्या का मामला सामने तब आया जब वह महिला की हत्या कर लाश को बैग में भरकर ले जा रहा था। महिला और पुरुष 13 मई को मनाली आए थे। प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार दोनों की पहचान विनोद और शीतल के रूप में हुई है। मनाली में महिला की हत्या, करके लाश को आरोपी बैग में भरकर ले जा रहा था । जानकारी के अनुसार बुधवार शाम विनोद मनाली से लौटने लगा और होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए गाड़ी मंगवाई। जाते वक्त वह अकेला था। एक बैग को गाड़ी की डिक्की में डालते समय स्टाफ को यह काफी वजनी लगा। इसके बाद शक होने पर होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी लेने पर बैग में शीतल का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि की है।