तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर।
जिला हमीरपुर में नादौन में अंतर्गत एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार से चल रही कार ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शुभम कौंडल कलूर निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुभम कौंडल अपने दोस्त के साथ जिम के लिए जा रहा था। इसी दौरान भरमोटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।इस हादसे के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
